• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (19:02 IST)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दर्शकों को नस्ली टिप्पणियां करने पर चेताया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दर्शकों को नस्ली टिप्पणियां करने पर चेताया - Cricket Australia
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के लिए नस्ली टिप्पणी किए जाने पर शुक्रवार को एमसीजी के दर्शकों के एक वर्ग को चेतावनी दी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार सीए को तीसरे टेस्ट मैच के पहले 2 दिन भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर रखकर की गई नस्ली टिप्पणियों की कई शिकायतें मिली हैं।
 
 
वेबसाइट ने दावा किया है कि उसके पास इस तरह की घटनाओं की फुटेज हैं और उसने इसे सीए को सौंप दिया है। सीए ने इसे विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम प्रबंधन को भेज दिया है। इसमें एमसीजी ग्रेट सदर्न स्टैंड के एक भाग में दर्शकों को 'हमें अपना वीजा दिखाओ' चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्टों के अनुसार सीए ने दर्शकों से कहा है कि वे आपे में रहें, नहीं तो उन्हें बाहर निकाला जा सकता है।
 
सीए प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम का सुरक्षा विभाग स्टेडियम के इस भाग में दर्शकों के व्यवहार पर निगरानी रख रहे हैं और उनकी दर्शकों से कई बार बातचीत हुई तथा उनसे इस मैच स्थल के नियमों और शर्तों की याद दिलाई गई, जो उचित व्यवहार से संबंधित हैं।
 
पहली पारी में 82 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी हूटिंग की गई। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श को भी नहीं बख्शा गया जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकांब की जगह टीम में लिया गया था।