मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nepal scripts history by booking a berth of Asia cup in a first
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (16:02 IST)

पहली बार एशिया कप में पहुंचकर नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

पहली बार एशिया कप में पहुंचकर नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास - Nepal scripts history by booking a berth of Asia cup in a first
काठमांडू: नेपाल ने मंगलवार को एसीसी पुरुष प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात विकेट से हराकर एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन एशिया कप में जगह बना ली।यूएई ने सोमवार को शुरू हुए वर्षाबाधित मैच में नेपाल के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा। नेपाल ने 17 वर्षीय गुलशन कुमार (84 गेंद, 67 रन) के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से यह लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
नेपाल ने पहली बार एशिया कप में जगह बनायी है। सितंबर में होने वाले आयोजन में उसका सामना ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान से होगा। प्रीमियर कप में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले यूएई और ओमान नेपाल के साथ एसीसी के 'एमर्जिंग टीम्स एशिया कप' में भी हिस्सा लेंगे जहां वे एशिया के पांच शीर्ष देशों की ए-टीम से भिड़ेंगे।छह टीमों की भागीदारी वाला एशिया कप दो से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा, हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गयी है।
ये भी पढ़ें
चेन्नई के खिलाफ केएल राहुल की फिटनेस पर रहेंगी लखनऊ की नजरें