क्रिकेट के मैदान में अपने कूल अंदाज़ से दिल जीतने वाले Captain Cool – MS Dhoni ने अब अपनी गाड़ियों के शौक में भी देशभक्ति का रंग भर दिया है। धोनी ने अपनी ताकतवर 2009 Hummer H2 को दिया है एक ऐसा मिलिट्री लुक, जो हर फौजी फैन और ऑटोमोबाइल लवर को इंप्रेस कर देगा। अब ये SUV सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता ट्रिब्यूट है इंडियन आर्मी के लिए — पूरी तरह से वॉर ज़ोन थीम में ढली हुई, जिसमें फाइटर प्लेन्स, टैंक और इंडियन सोल्जर्स की धांसू आर्टवर्क है।
इस SUV को दिया गया है एक मिलिट्री थीम मेकओवर, जिसमें फाइटर जेट्स, टैंक, हेलिकॉप्टर और जांबाज सोल्जर्स की हाई-रेज़ आर्टवर्क शामिल है। ऐसा लग रहा है जैसे ये गाड़ी किसी बैटलफील्ड से सीधी निकली हो।
धोनी को 2011 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। वो पैराट्रूपर ट्रेनिंग भी कर चुके हैं और कई बार जवानों के साथ वक्त बिताते दिखे हैं।
इस SUV की डिजाइनिंग रांची के एक कस्टम कार स्टूडियो ने की है। इसके फाउंडर अच्युत किशोर ने बताया कि इस डिज़ाइन का आइडिया खुद माही ने दिया था। वो चाहते थे कि ये गाड़ी उनके आर्मी से जुड़े इमोशनल कनेक्शन को दिखाए।
2019 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी ने अपनी ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया था, जो पैरास्पेशल फोर्स का प्रतीक है। उस समय भी उनके इस कदम की काफी तारीफ हुई थी।
धोनी का शानदार व्हीकल कलेक्शन
धोनी के गैराज में बेशुमार सुपरकार्स और विंटेज गाड़ियाँ हैं:
Ferrari 599 GTO
Jeep Grand Cherokee Trackhawk
GMC Sierra
Jaguar F-Type
1980 Rolls-Royce Silver Wraith II
Pontiac Firebird Trans Am (1974)
Nissan Jonga (आर्मी गाड़ी)
Ford Mustang (1970)
Mercedes-Benz GLE
Citroën Basalt Dark Edition
Kia EV6
बाइक्स का भी है कलेक्शन King Size
उनके पास बाइक्स का भी विंटेज कलेक्शन है जिसमें Ducati 1098, Apache RR 310, Yamaha RD350, Norton Jubilee 250, Kawasaki ZX-14R, Kawasaki Ninja H2, Confederate Hellcat X132 भी शामिल हैं।