सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mominul Haque becomes second bangladeshi batsman to score test ton on Kanpur
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:52 IST)

भारतीय मैदान पर शतक जड़ने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने मोमिनुल हक

बांग्लादेश के लंच तक छह विकेट पर 205 रन

भारतीय मैदान पर शतक जड़ने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने मोमिनुल हक - Mominul Haque becomes second bangladeshi batsman to score test ton on Kanpur
BANvsIND मोमिनुल हक के शानदार शतक से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक पहली पारी में छह विकेट पर 205 रन बनाये।मोमिनुल हक बांग्लादेश के लिए भारतीय सरजमीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वहीं कानपुर में करीब 20 साल बाद किसी विदेशी बल्लेबाज ने टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के एंड्रूय हॉल ने शतक यहां जड़ा था।

मैच में दूसरे और तीसरे दिन गीली आउटफील्ड के कारण कोई खेल नहीं हो सका था। बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन पहले सत्र में तीन विकेट गंवाये और 98 रन जोड़े।मोमिनुल 102 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर खेल रहे हैं।मोमिनुल को इस दौरान 2 मुश्किल जीवनदान भी मिले। उन्होंने अब तक अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 1 छक्का लगाया है।
बांग्लादेश के शीर्षक्रम के बल्लेबाज मोमिनुल ने 13वां शतक पूरा किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिल सकी । अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (11) का विकेट छठे ओवर में गंवाया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया ।

नये बल्लेबाज लिटन दास (13) ने बुमराह को चौका लगाकर आत्मविश्वास के साथ आगाज किया। इस बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच की अपील से मोमिनुल को जीवनदान भी मिला। डीआरएस में पता चला के यशस्वी जायसवाल के हाथ में जाने से पहले गेंद ने बल्ला या दस्तानों को नहीं छुआ था।

अगली गेंद पर मोमिनुल ने स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।दास को सिराज ने आउट किया जिनका शानदार कैच मिडआफ पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लपका। कैच इतना जबर्दस्त था कि दास भी आश्चर्य से देखते रह गए।

अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन नौ रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिराज ने मिडआफ में उनका कैच लपका।
ये भी पढ़ें
MS Dhoni के लिए बनाया यह खास नियम, विदेशी खिलाड़ी भी नहीं कर सकेंगे अब कोई नाटक