• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Abbas fast bowler Pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (09:14 IST)

अब्बास रैंकिंग में पहुंचे तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

अब्बास रैंकिंग में पहुंचे तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन - Mohammed Abbas fast bowler Pakistan
दुबई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास रविवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान की सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
 
 
अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन देकर 10 विकेट लिए थे जिससे पाकिस्तान ने 373 रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी 7 विकेट लिए थे। आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में वे 14वें तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं।
 
अब्बास ने 10 टेस्ट मैचों में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्द्धशतक पूरा करने के मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं। दिग्गज वकार यूनिस और शब्बीर अहमद ने भी 10 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर यासिर शाह हैं जिन्होंने 9 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुवाहाटी में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली के खुलासे प्रशंसकों को लगा बड़ा झटका...