• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Kaif father takes the guard at the age of 79 years
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (15:01 IST)

79 की उम्र में बल्लेबाजी कर रहे हैं मोहम्मद कैफ के पिता, वीडियो हुआ वायरल

Mohammad Kaif
अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान मोहम्मद कैफ अपने जमाने में चुस्त फील्डर माने जाते थे। इसका कारण था उनकी फिटनेस। उन्होंने प्वाइंट और कवर्स में इस कारण तैनात रखा जाता था। इसके अलावा उन्होंने मिड ऑफ मिड ऑन पर भी अपनी चपलता दिखाई है।

साल 2004 में भारत बनाम पाकिस्तान के नजदीकी मैच में शोएब मलिक के खिलाफ दौड़ता हुआ कैच जिसने भारत को मैच में दुबारा लाया कौन भूल सकता है। बल्लेबाजी में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा तो नहीं रहा लेकिन उन्होंने कुछ यादगार पारियां जरूर खेली।
मोहम्मद कैफ ने हाल ही में एक वीडियो में उनकी फिटनेस का राज बताया। उन्होंने नेट सत्र में अपने पिता को गेंदबाजी की। कैफ ने कहा कि उनके पिता की फिटनेस अभी भी बहुत अच्छी है और वह नेट में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। दरअसल बेहतरीन फिटनेस उनके Genes में है क्योंकि वह इलाहबादी है। अब भी इलाहबाद में तारीफ भाई, कैफ के पिता के छक्कों की बात करते हैं।
ये भी पढ़ें
Paris Paralympics में भारत को मिला एक और पदक, इस खिलाड़ी ने जीता सिल्वर