मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj said, victory over Australia will boost India's confidence significantly
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (15:51 IST)

मिताली राज बोलीं, ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा

मिताली राज बोलीं, ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा - Mithali Raj said, victory over Australia will boost India's confidence significantly
सिडनी। भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने स्पिनर पूनम यादव के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने से टी-20 विश्व कप में भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। पूनम के 4 विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 17 रनों से हराया।
 
मिताली ने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की बात कर रहा है लेकिन इसके बावजूद वे 132 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।
 
उन्होंने कहा कि भारत का आत्मविश्वास इस जीत से काफी बढ़ेगा लेकिन अभी भी विश्व कप काफी खुला हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच ने साबित कर दिया कि टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा। रैंकिंग का कोई असर नहीं पड़ता।
 
मिताली ने कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि हर टीम के लिये मौका है। यह मैच विश्व कप से लगी अपेक्षाओं पर एकदम खरा उतरा है। भारत की पूर्व टेस्ट और वनडे कप्तान ने कहा कि पूनम काफी समय से भारत की प्रमुख स्पिनर रही है और एक बार फिर उसकी शैली काम कर गई। उसकी गेंदबाजी ने मैच की तस्वीर पूरी बदल दी।
ये भी पढ़ें
डेरेन सैमी को मानद नागरिकता देगा पाकिस्तान