शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj, Indian Cricket Team, Captain, ICC Women World Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (21:14 IST)

मिताली ने इंग्लैंड को फाइनल के लिए किया सतर्क

मिताली ने इंग्लैंड को फाइनल के लिए किया सतर्क - Mithali Raj, Indian Cricket Team, Captain, ICC Women World Cup
डर्बी। आईसीसी महिला विश्वकप में कमाल के प्रदर्शन के बाद फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले विपक्षी टीम इंग्लैंड को सतर्क रहने के लिए कहा है।
      
भारत ने छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 36 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है और अब उसके सामने मेजबान इंग्लैंड होगी। मिताली की कप्तानी में महिला टीम इंडिया पहली बार विश्वकप खिताब अपने नाम कर इतिहास रचने से अब एक कदम ही दूर है। 
         
भारतीय टीम अब आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही है और फाइनल में वह जीत के लिए बराबरी से दावेदार है क्योंकि टूर्नामेंट के लीग चरण में उसने अपने अभियान की शुरुआत ही मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन की जीत से की थी। भारत अब रविवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड का दूसरी बार मुकाबला करने उतरेगी।
       
कप्तान और वनडे की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर मिताली ने कहा 'बतौर टीम हम सभी फाइनल में जगह बनाकर बहुत खुश हैं।' भारत ने वर्ष 2005 में पहली बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर वह खिताब से चूक गई।
             
फाइनल को लेकर उन्होंने कहा 'हम पहले ही जानते थे कि टूर्नामेंट हमारे लिए आसान नहीं होने वाला है लेकिन हमारी लड़कियों ने हर स्थिति के अनुसार टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया। चाहे गेंदबाज हों या बल्लेबाज सभी ने टीम के लिए खेला और ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद खिलाड़ियों में फाइनल को लेकर एक अलग ही जज्बा है।'
               
मिताली ने कहा 'हम जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा लेकिन यह निर्भर करता है कि उस दिन आप कैसा खेलते हैं। हमें अपनी रणनीतियों और योजनाओं पर काम करना होगा क्योंकि इंग्लैंड ने भी पिछले मैच हारने के बाद वापसी की और वह फाइनल में है।'
 
भारतीय कप्तान ने कहा 'इंग्लैंड घरेलू टीम है और अपनी जमीन पर खेल रही है। उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। हमारे लिए उन्हें उनके घर में हराना चुनौती होगी लेकिन हम एक टीम की तरह खेलेंगे।' (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मयंक ने बनाए 89 गेंदों पर 306, टीम के 586