• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Rawat, Gaikwad Trophy Under-19 Cricket Tournament
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जुलाई 2017 (00:26 IST)

मयंक ने बनाए 89 गेंदों पर 306, टीम के 586

मयंक ने बनाए 89 गेंदों पर 306, टीम के 586 - Mayank Rawat, Gaikwad Trophy Under-19 Cricket Tournament
नई दिल्ली। मयंक रावत ने मात्र 89 गेंदों पर 306 रन ठोके जिसकी बदौलत अजमल खां क्रिकेट अकादमी ने 586 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद संजीव शर्मा अकादमी को 488 रन से रौंदकर पहले गायकवाड ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
        
मयंक रावत ने 89 गेंदों पर 306 रन में 16 चौके और 37 छक्के लगाए। आमतौर पर ऐसी पारी के लिए  मैदानों पर सवाल उठने लगता है तो इस टूर्नामेंट के रजोकरी मैदान की साइड वाली बाउंड्री 40 मीटर और सामने की बाउंड्री 50 मीटर की है। विपक्षी टीम की गेंदबाजी भी खराब थी और उसमें पांच लड़के अंडर-15 के थे।
         
मयंक के 306 रन के अलावा रितिक कनौजिया ने 28 गेंदों पर 100 रन में छह चौके और 12 छक्के लगाए। निखिल गौतम ने 85 और सिद्धार्थ सहानी ने 32 रन बनाए। अजमल खां अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट पर 586 रन का विशाल स्कोर बनाया।
         
इसके जवाब में संजीव शर्मा अकादमी की टीम 26 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गई। सनी सिंह ने 41 रन बनाए। संचित सिंह, मोहित वदेशरा और सिद्धार्थ सहानी ने तीन तीन विकेट लिए। (वार्ता)