गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Slater arrested on charges of Domestic Violence
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (12:39 IST)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और कमेंटेटर हुआ गिरफ्तार, घरेलू हिंसा का लगा आरोप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और कमेंटेटर हुआ गिरफ्तार, घरेलू हिंसा का लगा आरोप - Michael Slater arrested on charges of Domestic Violence
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल स्लेटर सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने उन्हें सिडनी में समुद्र के किनारे एक बीच से गिरफ्तार किया है। स्लॉटर के ऊपर पिछले हफ्ते घरेलू हिंसा करने के आरोप लगे हैं।

बुधवार की सुबह उन्हें मैनली पुलिस स्टेशन लाया गया। स्लॉटर फिलहाल यहीं पर पुलिस की हिरासत में हैं। 51 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कथित तौर पर 12 अक्तूबर के दिन अपने घर में हिंसा की थी। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि उन्हें 12 अक्तूबर के दिन घरेलू हिंसा होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने जांच की और बुधवार को माइकल स्लेटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बुधवार को मैनली में माइकल स्लेटर के घर पहुंची थी और उनसे बातचीत करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें
आयरलैंड से होने वाले मुकाबले से पहले शीर्ष क्रम के फॉर्म को लेकर चिंतित है श्रीलंका