मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Meet Virat Kohlis Fan From Odisha Who Has 16 Tattoos Of His Idol
Written By
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2019 (11:48 IST)

विराट कोहली का जबरा फैन, शरीर पर गुदवाएं हैं 16 टैटू

Virat Kohli
भारत में क्रिकेट धर्म की तरह माना जाता है और प्रशंसक क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजते हैं। प्रशंसक अपने क्रिकेटरों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। क्रिकेटरों की दीवानगी इनके सिर पर चढ़कर बोलती है।
 
आइए आज हम आपको मिलाते हैं ऐसे विराट कोहली के बड़े प्रशंसक से। ये हैं पिंटू बेहेरा। पिंटू बेहेरा पर क्रिकेट की इतनी दीवानगी है कि उन्होंने अपने शरीर पर 16 टेटू गुदवाकर रखे हैं।
 
बेहेरा ने भारतीय कप्तानों को समर्पित 16 अलग-अलग टैटू अपने शरीद पर गुदवा रखे हैं। बेहेरा ओडिशा के बहरामपुर में एक छोटे से कॉन्ट्रैक्टर हैं।
 
उन्होंने कोहली से मिलने के लिए 5 साल का इंतजार किया और आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विशाखापत्तनम में जाकर विराट कोहली से मिलने का उनका सपना पूरा हुआ।
 
बेहेरा भी उस समय भावुक हो गए थे जब कोहली ने ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को मुझे अंदर आने की अनुमति देने को कहा। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
IndvsWI : निकोलस पूरन और पोलार्ड की तूफानी पारी, टीम इंडिया के सामने 316 रनों का लक्ष्‍य