• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCA managing committee, BCCI, Supreme Court
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (18:18 IST)

एमसीए की प्रबंध समिति करेगी कोर्ट के फैसले पर चर्चा

Cricket News
मुंबई। शरद पवार की अगुवाई वाली मुंबई क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की रविवार को यहां होने वाली बैठक में बीसीसीआई में आमूलचूल बदलावों को लेकर जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बात की जाएगी।
 
एमसीए पेनल के सभी सदस्यों को बैठक से पहले फैसले की प्रति दे दी गई है। उच्चतम न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले का एमसीए पर बड़ा असर पड़ेगा। इसके अनुसार पवार खुद अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए  अयोग्य हो गए हैं क्योंकि उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है और नौ साल से अधिक पदाधिकारी रह चुके हैं।
 
पूर्व टेस्ट कप्तान दिलीप वेंगसरकर को भी उपाध्यक्ष पद पर नौ साल हो गए हैं। मौजूदा संयुक्त सचिव पीवी शेट्टी और कोषाध्यक्ष नितिन दलाल को भी पद छोड़ना होगा।
 
इसके अलावा एक राज्य एक वोट की सिफारिश का असर भी एमसीए पर पड़ेगा क्योंकि महाराष्ट्र से बीसीसीआई की तीन सदस्य इकाइयां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ, विदर्भ क्रिकेट संघ और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रामकुमार रामनाथन 'यूएस चैलेंजर' के सेमीफाइनल में