• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar Ramanathan, ATP Challenger tournament
Written By
Last Updated :बिंगाम्प्टन , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (20:52 IST)

रामकुमार रामनाथन 'यूएस चैलेंजर' के सेमीफाइनल में

Other Sports News
बिंगाम्प्टन। भारत के रामकुमार रामनाथन ने ब्रायडान क्लेन को रोमांचक मुकाबले में हराकर एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
रामनाथन ने ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी को 7-6, 6-7, 6-2 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 214वें स्थान पर काबिज रामनाथन को यह मैच जीतने में दो घंटे 36 मिनट लगे। अब उनका सामना अमेरिका के मिशेल क्रगर से होगा जिसने जापान के हिरोकी मोरिया को 6-3, 7-6 से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'दबंग दिल्ली' को जीत की राह पर लौटने की उम्मीद