सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Matt Parkinson injured during practice, difficult to play in ODI series
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (15:30 IST)

मैट पार्किन्सन अभ्यास के दौरान चोटिल, वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल

मैट पार्किन्सन अभ्यास के दौरान चोटिल, वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल - Matt Parkinson injured during practice, difficult to play in ODI series
लंदन। इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किन्सन ट्रेनिंग के दौरान टखने में लगी चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले लंकाशर के 23 साल के इस गेंदबाज को सोमवार को क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान चोट लगी। 
 
साउथम्पटन के एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्वीट में कहा, ‘टखने की चोट के कारण मैट पार्किन्सन आयरलैंड के साथ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर हो गए हैं।’ इंग्लैंड ने अब तक पार्किंसन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। 
 
आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ईसीबी ने घोषणा की कि स्पिनर मोईन अली टीम के उप कप्तान होंगे। कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन संभालेंगे। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की पुरुष टीम की तीन मैचों की रॉयल लंदन श्रृंखला के लिए मोईन अली के उप कप्तान होने की पुष्टि हो गई है।’ 
 
इंग्लैंड संभावित खिलाड़ियों के बीच टीम बनाकर दो मैचों और फिर इंग्लैंड लायंस तथा आयरलैंड के बीच अभ्यास मैच के बाद श्रृंखला के लिए टीम घोषित करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप की तरह है IPL, लेकिन छोटे स्तर का : मैक्सवेल