शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Maroof shines in Pakistan loss to Australia in Women world cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:18 IST)

ऑस्ट्रेलिया से हारा पाक लेकिन मां बनने के बाद कप्तान मारूफ के 78* रनों ने जीता दिल

ऑस्ट्रेलिया से हारा पाक लेकिन मां बनने के बाद कप्तान मारूफ के 78* रनों ने जीता दिल - Maroof shines in Pakistan loss to Australia in Women world cup
माउंट मोनगानुई: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बच्चे के जन्म के बाद कुछ समय बाद ही क्रिकेट में वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।

मारूफ ने अमांडा जेड वेलिंगटन की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर सिंगल लेकर 96 गेंदों में अपना 15वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना 50वां रन बनाते ही उत्सव मनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बच्चे को बाहों में लेने का इशारे करते हुए इस अर्धशतक को अपनी छह महीने की बेटी फातिमा को समर्पित किया। वह 78 रन बनाकर नाबाद रहीं और पाकिस्तान को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।उल्लेखनीय है कि मां बनने के बाद मारूफ का यह पहला टूर्नामेंट है।

हालांकि सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया जहां अपने दोनों मैच जीत कर चार अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दो हार के साथ सबसे निचले आठवें स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिये ।पाकिस्तान के लिये कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 78) और हरफनमौला आलिया रियाज (53) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सकीं। दोनों ने 99 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 190 रन बनाये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया के लिये स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 . 3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया।एलिसा हीली को मैच विजयी अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गईहै जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है।पहले मैच में उसे भारत ने हराया था।

जीत के लिये 191 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिये हीली और रशेल हैंस (34) ने 60 रन की साझेदारी की । पहले मैच में शतक जमाने वाली हैंस ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया। उन्हें नशरा संधू ने आउट किया।

हीली और लानिंग (35) ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर रखा ।स्पिनर ओमैमा सोहेल ने 22वें ओवर में लानिंग को आउट किया और 28वें ओवर की शुरूआत में हीली को पवेलियन भेजा। एलिसे पेरी (नाबाद 26) और बेथ मूनी(नाबाद 23) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिये थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।
बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटी मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके 8 चौके लगाये। उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी।ऑस्ट्रेलिया के लिये एलेना किंग ने दो जबकि मेगान शट, एलिसे पेरी, निकोला कारी और अमांडा वेलिंगटन ने एक एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
गुजरात के लिए जेसन रॉय की जगह ले सकता है यह अफगानी, राशिद ने दी सलाह