शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, batting, wicket keeping,
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2016 (19:18 IST)

जब मैच छोड़ धोनी वॉशरूम की ओर भागे

जब  मैच छोड़ धोनी वॉशरूम की ओर भागे - Mahendra Singh Dhoni, batting, wicket keeping,
धोनी की धुरंधर बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग करते देखा होगा, लेकिन 2015 में बांग्लादेश दौरे में मीरपुर में मैच के दौरान धोनी को अचानक मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह विराट कोहली ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई। 

 
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी मैदान से अचानक बाहर चले गए। दर्शकों को समझ नहीं आया क्या हो रहा है, लेकिन बाद में जब दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई कि धोनी नेचर कॉल की वजह से मैच से बाहर गए थे तो वे अपनी हंसी नहीं रोक सके। 
 
धोनी के मैदान छोड़ने के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या ये थी कि अंतिम ओवरों के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन लेगा, क्योंकि भारतीय टीम में धोनी के अलावा कोई भी विकेटकीपर नहीं था। 
 
ऐसे में भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ली। हालांकि विराट को ज्यादा देर विकेट कीपिंग नहीं करनी पड़ी और धोनी 45 ओवर में मैदान में लौट आए। मैच में आए इस मजेदार वाकये पर खिलाड़ी भी खिलखिला रहे थे।
ये भी पढ़ें
धोनी सर की कप्तानी में खेलने को लेकर रोमांचित हूं : युजवेंद्र चहल