गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (23:03 IST)

धोनी ने की शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ

धोनी ने की शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ - Mahendra Singh Dhoni
धर्मशाला। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट की बड़ी जीत के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने से उन्हें हैरानी हुई। 
धोनी ने मैच के बाद कहा, तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अनुमान नहीं था कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। उन्होंने कहा, हार्दिक पंड्या ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करके परिस्थितियों का फायदा उठाया। उमेश यादव लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। वे अब काफी फिट गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक भ्रम में डालते हैं। आपको लगेगा कि वे 132 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे लेकिन वे लगातार 135 किमी को पार करते हैं। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की। 
 
धोनी ने कहा कि न्यूजीलैंड को शुरू में झटके मिलने से मैच उनके पक्ष में हो गया था। उन्होंने कहा, अगर हमने शुरू में विकेट नहीं लिए होते तो इस विकेट पर 280 से 300 रन बनते थे। इस श्रृंखला में टॉस भी अहम साबित हो सकता है। 
 
अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। जितनी अधिक गेंदें खेलूंगा उतना ही मेरे लिए अच्छा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्होंने शुरू में अधिक विकेट गंवाए लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा, भारत ने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी और हमने कुछ आसान विकेट गंवाए। बल्लेबाजी में बहुत निराशा हुई। हमने शुरू में ही बहुत अधिक विकेट गंवा दिए थे। भारत बहुत अच्छी टीम है और लक्ष्य का पीछा करने में उसका जवाब नहीं। यह आज उसने दिखाया। हम खेल के हर विभाग में उनसे कमतर रहे। हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत को हराने के लिए  हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी। हार्दिक पंड्या को अपने पहले वनडे में ही 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 
 
उन्होंने कहा, पदार्पण मैच में 'मैन ऑफ द मैच' हासिल करना विशेष है। मैं इस क्षण का ताउम्र लुत्फ उठाऊंगा। बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं थोड़ा बेचैन था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सत्र में मैंने काफी गेंदबाजी की थी। मैं गेंद को बहुत तेज कराने पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। मैं लय से गेंदबाजी करना चाहता हूं। इस विकेट पर मैं टेस्ट मैच जैसी लेंथ या गुड लेंथ पर गौर कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साक्षी मलिक की ब्वायफ्रेंड सत्यव्रत कादियान से हुई सगाई