• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahela Jayawardene
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (15:53 IST)

टी-20 क्रिकेट में यह होता है : महेला

Mumbai Indians
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वे इतना टी-20 क्रिकेट देख चुके हैं कि रविवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर उनकी टीम की रोमांचक जीत से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई।
 
जयवर्धने ने कहा कि यह दिलचस्प खेल है। मैंने इतना टी-20 क्रिकेट देखा है कि यह होता है। थोड़े दबाव और कुछ अच्छे शॉट्स ने हमारे लिए मौका बनाया। उन्होंने कहा कि आपको खुद पर भरोसा बनाए रखना होता है। मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों में वह भरोसा था। यह शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने दिल्ली के नीतीश राणा और बड़ौदा के हार्दिक पंड्या की तारीफ की जिन्होंने जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
 
जयवर्धने ने कहा कि मैं खुश हूं कि 2 युवा खिलाड़ी टीम को जीत तक ले गए। नीतीश ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई और हार्दिक ने फिनिशिंग को अंजाम दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डैथ ओवरों में गेंदबाजी में करना होगा सुधार : मनीष पांडे