गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul, India-Sri Lanka Test, Out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (17:18 IST)

पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बने लोकेश राहुल

पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बने लोकेश राहुल - Lokesh Rahul, India-Sri Lanka Test, Out
कोलकाता। ओपनर लोकेश राहुल किसी टेस्ट की पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे।
           
राहुल श्रीलंका के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में पहले टेस्ट में पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। सुरंगा लकमल की गेंद टप्पा पड़ने के बाद कुछ उछाल और स्विंग लेते हुए राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों में समा गई। 
         
इस मैच से पूर्व लगातार सात अर्धशतक बनाने वाले राहुल को इस तरह आउट होने से बेहद निराशा हुई और वह थके हुए कदमों से पैवेलियन की ओर चल दिए। इससे पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे, जो 2007 में बांग्‍लादेश के खिलाफ आउट हुए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एचएस प्रणय पहली बार विश्व रैंकिंग के टॉप-10 में