शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Last time india handed an innings defeat to england at chepuk
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (16:29 IST)

क्या हुआ था जब आखिरी बार चेपॉक पर भिड़े थे भारत और इंग्लैंड?

क्या हुआ था जब आखिरी बार चेपॉक पर भिड़े थे भारत और इंग्लैंड? - Last time india handed an innings defeat to england at chepuk
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है जिसका पहला मुकाबला पांच फरवरी से चेन्नई और दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाना है।
 
भारत और इंग्लैंड की टीमें बेहद संतुलित नजर आ रही है लेकिन भारतीय जमीन पर अधिकतर मौकों पर पलड़ा मेजबान का ही भारी रहता है। स्पिन को मदद करने वाली चेन्नई के एम के चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर भी सूरत ए हाल कुछ ऐसा ही है।
 
साल 2016 में यहां खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा एक पारी और 75 रनों से हरा दिया था। 
 
क्या हुआ था उस मैच में 
टॉस जीतकर पहली पारी में इंग्लैंड ने 477 रन बनाए इसमें ऑलराउंडर मोइन अली के शानदार 146 रन शामिल थे। इस स्कोर के बाद कोई नहीं सोच सकता था कि टीम मैच हारेगी वह भी पारी से लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही।
 
भारत ने करुण नायर (नाबाद 303 रन) के तिहरे शतक और लोकेश राहुल (199) के बड़े शतक के दम पर अपनी पारी सात विकेट पर 759 रन पर घोषित की। भारत ने इस तरह से पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल की।
 
टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड पहले सत्र पर बिना विकेट खोए 103 रन बना चुका था। लेकिन इसके बाद जडेजा का जादू चला जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर सात विकेट लिए। इंग्लैंड की पारी 207 रनों पर सिमट गई और वह महज 104 रनों में ही अपने पूरे 10 विकेट गंवा बैठा। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
कंगारुओं को एक और झटका, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने का प्रस्ताव द. अफ्रीका ने किया खारिज