कैरी को बोल्ड करने वाली कुलदीप की गेंद को कहा जा रहा है, Ball of the Series
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चेन्नई के एमए चितम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय स्पिनर, कुलदीप यादव ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने क्रिकेट फेन्स को शेन वॉर्न ( Shane Warne ) की 1993 में इंग्लैंड के माइक गेटिंग ( Mike Getting ) को डाली हुई गेंद की याद दिला दी।
यह बात है ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे और आखिर वनडे मैच के 39वे ओवर की पहली बाल की जिसे भारतीय स्पिनर, कुलदीप यादव ने कुछ इस तरह डाला कि भारतीय फेन्स ने उस बॉल को 'बॉल ऑफ़ द सीरीज' करार दिया।
कुलदीप यादव की यह डिलीवरी लेग स्टंप के आसपास उतरने से पहले हवा में धीमी गति से गई और जैसे ही एलेक्स कैरी ने खुले बैट-फेस के साथ गेंद का बचाव करने का प्रयास किया, गेंद तेजी से घूमती हुई बाहरी किनारे से टकराई और ऑफ स्टंप के ऊपर से टकरा गई और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर/बल्लेबाज एलेक्स कैरी 46 गेंदों पर 38 रन बना कर बोल्ड हुए।
इस गेंद ने सिर्फ भारतीय प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि खुद एलेक्स कैरी को भी हेरत में डाल दिया था। इस डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिससे कुलदीप की गेंदबाजी की बड़ी सराहना हुई। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवरों में 56 रन देकर 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए। कल का मुक़ाबला एक सीरीज निर्णायक मुक़ाबला था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम की।