शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian fans fumes at IPL after Team India fails to deliver in ODI series
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2023 (13:03 IST)

#BoycottIPL हार के बाद फैंस का गुस्सा फूटा IPL पर, खिलाड़ी फ्रैंचाइजी के लिए लगाते हैं जी जान

#BoycottIPL हार के बाद फैंस का गुस्सा फूटा IPL पर, खिलाड़ी  फ्रैंचाइजी के लिए लगाते हैं जी जान - Indian fans fumes at IPL after Team India fails to deliver in ODI series
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का अंत  ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हुआ। पहला मैच हारकर भी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो गई। भारतीय टीम को यह सीरीज श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के बिना खेलनी पड़ी लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी कई चोटिल खिलाड़ियों और बीमारियों के बावजूद यह सीरीज जीतने में कामयाब रही।

ऐसे में भारतीय फैंस का गुस्सा आईपीएल यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग पर निकला और फैंस ने माना कि फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेटर्स जी जान लगाकर खेलते हैं और जहां बात टीम इंडिया की आती है तो सब लचर प्रदर्शन करते हैं। इस ही साल भारत में वनडे विश्वकप भी होना है ऐसे में यह हार भारतीय फैंस पचा नहीं पाए और  इस कारण ट्विटर पर  भी ट्रैंड हुआ।

IPL टीम से जुड़ने से पहले भारत की सफेद गेंद की टीम के खिलाड़ी लेंगे ब्रेक

भारत के जो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का संक्षिप्त ब्रेक मिलेगा।गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में सत्र के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगे।

समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे उन्हें आराम देना सर्वोपरि है।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का विकल्प होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें। ’’

अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे।बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करायेंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि अभी सर्जरी से उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि इस समय उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम दिख रही है।जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दो खिलाड़ी हैं जो पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कैरी को बोल्ड करने वाली कुलदीप की गेंद को कहा जा रहा है, Ball of the Series