गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. krunal pandya cameo in pushpa 2, fans share memes on social media
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:40 IST)

पुष्पा 2 में क्रुणाल पंड्या का धमाल? फिल्म देख फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर मीम्स ही मीम्स

पुष्पा 2 में क्रुणाल पंड्या का धमाल? फिल्म देख फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर मीम्स ही मीम्स - krunal pandya cameo in pushpa 2, fans share memes on social media
Krunal Pandya in Pushpa 2 : भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या इस वक्त अपनी टीम बड़ोदा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में नेतृत्व कर रहे हैं और लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालही में उनकी टीम ने इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में 349 रन जड़ टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उससे पहले उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 5.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन इन दिनों वे जिस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, उसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पुष्पा 2 देशभर में बड़ी कमाई कर रही है और फिल्म से जुड़े कई मीम्स (Memes) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाले मीम्स हैं क्रुणाल पांड्या के । जी हाँ, आप भी सोच रहे होंगे कि क्रुणाल पंड्या का पुष्पा 2 फिल्म से क्या कनेक्शन तो एक नजर डालिए फैंस द्वारा शेयर किए इन मीम्स पर। 
क्रुणाल पंड्या और तारक पोन्नप्पा के फोटो जोड़ कर फैंस ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाए। 
 
 
कौन है तारक पोन्नप्पा?
तारक पोन्नप्पा (Tarak Ponnappa) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। वह पहले KFG और Devara का भी हिस्सा रह चुके हैं। तारक पुष्पा 2 फिल्म में बुग्गी रेड्डी (Buggi Reddy) का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं जो केंद्रीय मंत्री कोगतम वीरा प्रताप रेड्डी के भतीजे हैं। फिल्म में वह पुष्पा की भतीजी को छेड़ता रहता है और एक बार उसे उठा कर ले जाता है और पुष्पा को चैलेंज करता है। पुष्पा हेलीकॉप्टर के जरिये बुग्गा की बताई हुई जगह पर पहुंचता है और वहां दोनों के बीच एक बेहतरीन फाइट सीन है। 


ये भी पढ़ें
एडिलेड में रहकर ही टीम इंडिया ने की ब्रिसबेन की तैयारी, ऐसा रहा अभ्यास सत्र (Video)