शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli is like Federer while Smith's mental strength is like Nadal: de Villiers
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (14:33 IST)

फेडरर की तरह हैं कोहली जबकि स्मिथ की मानसिक मजबूती नडाल जैसी : डिविलियर्स

फेडरर की तरह हैं कोहली जबकि स्मिथ की मानसिक मजबूती नडाल जैसी : डिविलियर्स - Kohli is like Federer while Smith's mental strength is like Nadal: de Villiers
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली की नैसर्गिक प्रतिभा उन्हें क्रिकेट का रोजर फेडरर बनाती है जबकि स्टीव स्मिथ की मानसिक मजबूती राफेल नडाल से मेल खाती है। 
 
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोमी मबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान डिविलियर्स ने इन दो बल्लेबाजों को लेकर बात की जो अभी क्रिकेट में सबसे अधिक दर्शकों को स्टेडियम तक खींचने की क्षमता रखते हैं। डिविलियर्स ने ‘स्पोर्ट्स हरिकेन’ पर बातचीत के दौरान कहा, ‘यह मुश्किल है लेकिन विराट निश्चित तौर पर अधिक नैसर्गिक खिलाड़ी है। इसमें कोई संदेह नहीं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘टेनिस के संदर्भ में कहूं तो वह (रोजर) फेडरर की तरह है जबकि स्मिथ (राफेल) नडाल की तरह है। स्मिथ मानसिक तौर पर बेहद मजबूत है और वह रन बनाने के तरीके पता करता है। वह नैसर्गिक खिलाड़ी नहीं लगता लेकिन वह क्रीज पर नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।’ डिविलियर्स ने कहा, ‘मैंने जितने भी खिलाड़ियों को देखा है उनमें से मेरा मानना है कि स्मिथ मानसिक रूप से सबसे मजबूत है। विराट ने भी दुनिया भर के मैदानों पर रन बनाए हैं और दबाव में मैच जीते हैं।’ 
 
डिविलियर्स का इसके साथ ही मानना है कि कोहली लक्ष्य का पीछा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर से थोड़ा बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘सचिन हम दोनों (डिविलियर्स और कोहली) के लिए आदर्श रहा है। अपने जमाने में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की, उन्होंने वह सब कुछ किया जो हर किसी के लिये के शानदार उदाहरण है।’ 
 
डिविलियर्स ने कहा, ‘और मुझे लगता है कि विराट भी यह कहेंगे कि उन्होंने हमारे लिए मानदंड तय किए हैं।’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘लेकिन मेरी निजी राय है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा उनमें विराट सर्वश्रेष्ठ है। सचिन सभी प्रारूपों और हर तरह की परिस्थितयों में लाजवाब था लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट का जवाब नहीं है।’ 
 
दुनिया जानती है कि कोहली बेहतरीन क्रिकेटर है लेकिन डिविलियर्स के लिए वह एक अच्छा दोस्त है जिनके क्रिकेट से इतर भी रुचियां हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘वह सिर्फ एक क्रिकेट खिलाड़ी तक ही सीमित नहीं है। मेरा मानना है कि अधिकतर खिलाड़ियों को कुछ समय बाद यह अहसास होता है कि क्रिकेट से इतर भी जिंदगी है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘विराट शुरू से ही सोचने वाला क्रिकेटर रहा है। वह कई चीजों से प्रयोग करता है। वह जिम में नयी चीजों को आजमाना पसंद करता है। वह जिंदगी से लेकर विभिन्न धर्मों के बारे में सोचता है। हम हर विषय पर बात करते हैं।’ डिविलियर्स ने कहा कि उनका भारतीय कप्तान की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा से भी अच्छे रिश्ते हैं और वे पारिवारिक जीवन से लेकर कई मसलों पर बातचीत करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘अनुष्का से मेरी बहुत अच्छी बातचीत होती है। हम बच्चों और परिवार को लेकर बात करते हैं। हम सभी जूनियर कोहली को इंतजार कर रहे हैं।डिविलियर्स ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी दोस्ती है और हम क्रिकेट पर भी बात करने का तरीका ढूंढ लेते हैं लेकिन हमारी बातचीत 90 प्रतिशत अन्य चीजों पर आधारित होती है। इससे ताजगी मिलती है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
फार्मूला वन विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल 2020 सत्र के बाद फेरारी छोड़ देंगे