शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli has never lost a test after winning the toss
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (20:05 IST)

खुशखबरी! टॉस जीतकर एक भी टेस्ट नहीं हारे हैं कप्तान विराट कोहली

खुशखबरी! टॉस जीतकर एक भी टेस्ट नहीं हारे हैं कप्तान विराट कोहली - Kohli has never lost a test after winning the toss
एडिलेड:कप्तान के रूप में विराट कोहली की कई बार आलोचना होती है। लेकिन एक आंकड़ा है जो उनको कप्तान के रूप में काफी राहत देगा। 
 
यह एक रिकॉर्ड विराट कोहली ने कप्तान के रूप में स्थापित किया है। अब तक खेले गए 25 टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीता है और उसमें से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 4 मैच ड्रॉ हुए हैं । 
 
यह भारत के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि एडिलेड में खेले जा रहे दिन रात्रि के टेस्ट में भी विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जो अब तक एक दम सही साबित होता दिख रहा है। 
 
हालांकि भारत 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और पूरी टीम 244 पर आउट हो गई लेकिन यह बात तय हो गई कि इस निर्णय से टेस्ट में अंतिम बल्लेबाजी भारत को नहीं ऑस्ट्रेलिया को करनी पड़ेगी। 
 
उस पर सोने पर सुहागा यह कि भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर आउट कर महत्वपूर्ण 53 रनों की बढ़त पा ली है। फैंस तो यह ही चाहेंगे कि यह आंकड़ा  दिन रात्रि टेस्ट के बाद भी बरकरार रहे। (वेबदुनिया डेस्क) 
ये भी पढ़ें
कंगारू बल्लेबाजों पर बिफरे पोंटिंग, अश्विन को हल्के में लेने से नाराज