मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sydney test not threatened amid new cases of corona infection: CA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (14:30 IST)

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए - Sydney test not threatened amid new cases of corona infection: CA
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है। 
 
सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां 7 जनवरी से खेला जाना है। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है।’ 
 
यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।’ 
 
सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए।
ये भी पढ़ें
Live Updates : किसानों से संवाद में पीएम मोदी ने गिनाए कृषि कानूनों के फायदे, 3 बड़े झूठ का पर्दाफाश