मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. second day of India Australlia test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (10:49 IST)

टीम इंडिया की पहली पारी 244 रनों पर सिमटी, 11 रन के भीतर गंवाए आखिरी 4 विकेट

टीम इंडिया की पहली पारी 244 रनों पर सिमटी, 11 रन के भीतर गंवाए आखिरी 4 विकेट - second day of India Australlia test
एडीलेड। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई। भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए।
 
भारत ने आज 6 विकेट पर 233 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम मात्र 244 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए कप्तान कोहली ने 74, चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए।
 
एक समय टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 186 रन था लेकिन देखते ही देखते भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और आखिरी 7 विकेट मात्र 56 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए।
 
मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए।
ये भी पढ़ें
FIFA के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने राबर्ट लेवांडोवस्की, मेस्सी और रोनाल्डो को दी शिकस्‍त