1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Legendry aussie spin bowler Shane Warne wants only pink ball in tests
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (01:10 IST)

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा 'टेस्ट में इस्तेमाल हो सिर्फ गुलाबी गेंद'

एडीलेड:ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद को रखने की पैरवी करते हुए कहा कि लाल गेंद से गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिलती ।गुलाबी गेंद दिन रात के टेस्ट में इस्तेमाल की जाती है ।
 
वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं । मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिये । दिन के मैचों में भी ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है । दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं । यह टीवी पर भी अच्छी लगती है । इसलिये हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिये ।’’
 
वॉर्न ने कहा ,‘‘ साठ ओवरों के बाद इसे बदल सकते हैं क्योंकि यह नरम हो जाती है । मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लाल गेंद स्विंग नहीं लेती । इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवरों के बाद यह नरम हो जाती है। इंग्लैंड में ड्यूक गेंद को छोड़कर यह बकवास है ।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की पहली पारी 244 रनों पर सिमटी, 11 रन के भीतर गंवाए आखिरी 4 विकेट