सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli continues to top ICC Test rankings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (15:50 IST)

कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, रहाणे 8वें स्थान पर

कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, रहाणे 8वें स्थान पर - Kohli continues to top ICC Test rankings
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक पायदान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गए। कोहली के 928 अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जो उनसे 17 अंक पीछे हैं।
चेतेश्वर पुजारा 791 अंक लेकर 6ठे स्थान पर हैं। रहाणे के 759 अंक हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 794 अंक लेकर 6ठे स्थान पर हैं जबकि आर. अश्विन 8वें और मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर हैं। रवीन्द्र जडेजा 438 अंक लेकर हरफनमौलाओं की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
 
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 10 विकेट से जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के एंजेलो मैथ्यूज शीर्ष 20 बल्लेबाजों में लौटे हैं। वे 8 पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ओली पोप 52 पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर हैं। सैम कुरेन और डोम सिबले क्रमश: 64वें और 76वें स्थान पर हैं। बेन स्टोक्स हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
ISL सुपर लीग में चेन्नइयन एफसी जीत की हैट्रिक के साथ 6ठे स्थान पर पहुंचा