मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul to again miss our of tour due to injury
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (16:42 IST)

वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे केएल राहुल, एक और सीरीज से बाहर बैठना तय

वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे केएल राहुल, एक और सीरीज से बाहर बैठना तय - KL Rahul to again miss our of tour due to injury
बेंगलुरु: भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ का दौरा नहीं कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि राहुल का क्वारंटीन पीरियड बुधवार को समाप्त हो रहा है लेकिन उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एक सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है। राहुल पिछले सप्ताह ही कोरोना पॉज़िटिव हुए थे।हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने यह कह दिया था कि केएल राहुल तभी टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगें जब वह फिट होंगे।

स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी के बाद राहुल एनसीए, बेंगलुरू में रिकवरी कर रहे थे और यह संभावना जताई जा रही थी कि वे वेस्टइंडीज़ में टी20 सीरीज़ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब यह संभावना समाप्त हो गई है। दो नकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद भी वह अब वेस्टइंडीज़ नहीं जाएंगे क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

यदि वह कोरोना संक्रमित नहीं होते तो अमेरिका में होने वाले अंतिम दो टी20 मैचों का हिस्सा बन सकते थे।
उल्लेखनीय है कि विंडीज़ के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रंखला के पहले तीन मैच त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेले जाएंगे, जिसके बाद दोनों टीमें अंतिम दो मुकाबलों के लिये अमेरिका के फ्लोरिडा का रुख करेंगी।

अब वह ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारत को 18, 20 और 22 अगस्त को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे में तीन वनडे खेलने हैं, जो कि विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। भारत पहले ही मेज़बान होने की वजह से 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर चुका है।ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ ख़त्म होने के तुरंत बाद भारत को एशिया कप में भाग लेना है जो 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में ना खेलने के बाद उनके टी-20 विश्वकप में खेलने पर भी संदेह के बाद मंडराने लगे हैं।

6 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं लोकेश राहुल

दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इंडीज और लंका के घरेलू दौरे से वह नदारद थे। राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे लेकिन जांघ की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हुए। इस दौरान जून में उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई और वह वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए फ़िट दिखाई दे रहे थे कि तभी उन्हें कोरोना हो गया।
ये भी पढ़ें
Commonwealth Games: स्क्वाश के खेल में एकल का मिथक तोड़ने उतरेगा भारत