बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul fails to get the required the reigning touch before Asia cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (16:18 IST)

एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे में जरूरी फॉर्म नहीं ढूंढ पाए केएल राहुल

Shikhar Dhawan
हरारे:भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद कहा कि उनके लिये "एशिया कप से पहले विकेट पर समय बिताना ज़रूरी था" ताकि वह थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशियाई आयोजन में प्रवेश करें।हालांकि बल्लेबाजी के लिहाज से यह सीरीज उनके लिए खासी खराब गई।

पहले वनडे में उनको बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। वहीं दूसरे वनडे में वह 1 रन पर पगबाधा आउट हो गए। वहीं तीसरे वनडे में वह शुरुआत को भुना नहीं पाए और 30 रनों पर बोल्ड हो गए।

कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा, "मैं आउट होने के बाद (बल्लेबाजी को लेकर) चिंतित नहीं था। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। यह दूसरे खिलाड़ियों के लिये अच्छा है जिन्हें पिच पर समय बिताने का मौका मिला।"

उन्होंने एशिया कप से पहले अपनी तैयारी के बारे में कहा, "मुझे विकेट पर समय बिताने की आवश्यकता थी। जाहिर है यह शृंखला खेलना मेरे लिये महत्वपूर्ण था ताकि मैं कुछ रन और थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशिया कप में जा सकूं। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने यह बांग्लादेश के खिलाफ इनकी पिछली शृंखला में भी देखा था।

राहुल ने कहा, "हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और जीतने आये थे। हर अवसर हमारे लिये सम्मानजनक है। हम जहां भी यात्रा करते हैं, हमें भारतीय प्रशंसकों का अच्छा समर्थन मिलता है। उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।"

ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कहा, "मेरे अनुसार हमने अच्छी चुनौती दी। पहले मैच में हम विकेट निकालने में संघर्ष कर रहे थे, हालांकि हमने कुछ रन कम बनाये। पिछले 2 वनडे मैचों में हम चुनौती के लिय तैयार थे और गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की।"
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल का एक और कारनामा, वनडे रैंकिंग में लगाई 45 स्थान की छलांग