गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kiwi off spinner Eden Carson bowls eleven overs in the ODI match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (16:42 IST)

महिला क्रिकेट वनडे मैच में एक गेंदबाज ने डाल दिए 11 ओवर , अंपायर से हुई चूक

महिला क्रिकेट वनडे मैच में एक गेंदबाज ने डाल दिए 11 ओवर , अंपायर से हुई चूक - Kiwi off spinner Eden Carson bowls eleven overs in the ODI match
Eden Carson Bowls 11 Overs In ODI : न्यूजीलैंड की महिला टीम की ऑफस्पिनर Eden Carson ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 11 ओवर डाल कर अपनी टोपी पर एक विचित्र पंख लगा डाला है। उन्होंने 30 June को ऑन फील्ड अंपायरों की स्पष्ट गिनती ना करने की गलती की वजह से यह विचित्र रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

श्रीलंका की पारी के 45वें ओवर तक Eden Carson ने अपने 10 ओवर पूरे कर लिए थे लेकिन उन्होंने उसके बाद एक और ओवर डाला और 11वे ओवर में 5  डॉट बॉल सहित सिर्फ एक ही रन दिया। अपने स्पेल के बाद उनके बोलिंग आंकड़े 2/41 थे।
  मैच की बात करें तो श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलीजा रही है। इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका टीम ने जीता था।  दूसरा मैच Galle International Cricket Stadium, Srilanka में खेला गया जिसमे न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। उन्होंने अपनी पारी  में 7 विकेट खोकर श्रीलंका के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंकाई टीम चेस करने में नाकामयाब रही और 48.4 ओवरों में 218 रन बना कर ही ढेर हो गई। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें
सरफराज खान के खिलाफ फैलाई गई अफवाहें, नहीं किया किसी को अपमानित