मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Asia Cup 2023 to kick start from 31 August with Pakistan and Srilanka as co host
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2023 (15:37 IST)

31 अगस्त से खेला जाएगा Asia Cup 2023, पाक और श्रीलंका होंगे मेजबान

31 अगस्त से खेला जाएगा Asia Cup 2023, पाक और श्रीलंका होंगे मेजबान - Asia Cup 2023 to kick start from 31 August with Pakistan and Srilanka as co host
आईसीसी ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप से पहले सितंबर में होने वाले Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे, जबकि अन्य मुकाबलों के लिये श्रीलंका को तटस्थ आयोजन स्थल चुना गया है।यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 13 वनडे मैच होंगे।अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में ही आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण एशिया कप के लिये हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया गया था। पाकिस्तान ने शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दूसरा आयोजन स्थल बनाने का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन श्रीलंका और बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर माह में यूएई में होने वाली गर्मी के कारण इस पर ऐतराज़ जताया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं आयेगी, तो पाकिस्तानी टीम भी एकदिवसीय विश्व कप के लिये भारत का दौरा नहीं करेगी। एशिया कप की मेज़बानी की समस्या हल होने के बाद भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी भी सुनिश्चित हो गयी है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच 13 दिनों में खेले जाने की उम्मीद है। साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप की तरह ही यह उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी, जबकि सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।