गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kieron Pollard 1st T20 match
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (17:16 IST)

बल्लेबाजों ने अपना काम किया, गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी : पोलार्ड

बल्लेबाजों ने अपना काम किया, गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी : पोलार्ड - Kieron Pollard 1st T20 match
हैदराबाद। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था। 
 
वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘हमने बल्लेबाजी अच्छी की। हमने 200 से अधिक रन बनाए, ऐसा अक्सर नहीं होता। गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन का अभाव साफ दिखाई दिया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने 23 रन अतिरिक्त दिए जिनमें 14 या 15 वाइड गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदे भी दे डाली। भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है। आगे बढकर सुधार करना जरूरी है। मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।’ 
 
ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक था और दर्शक यही देखना चाहते हैं। यह लंबी श्रृंखला है और हम अपने प्रदर्शन में सुधार करके आगे बेहतर खेलेंगे।’
ये भी पढ़ें
पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शम्सी