सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kevin pieterson, Chris gayle, Big six challenge
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2015 (15:21 IST)

पीटरसन को गेल से मुकाबला पड़ा भारी(वीडियो)

Kevin pieterson
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे केविन पीटरसन कैरेबियन प्रीमियर लीग के बिग सिक्स चैलेंज में एक दूसरे के आमने सामने नजर आए।
इस कॉन्टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों को 6-6 गेंदें खेलनी थी और यह देखना था कि कौन बल्लेबाज सबसे लंबा छक्का मारने में कामयाब होता है।
 
इस खेल के अंत में गेल ने पीटरसन को हरा दिया। गेल ने एक 119 मीटर लंबा छक्का मारा वहीं पीटरसन 117 मीटर लंबा छक्का मारने में ही कामयाब हो पाए। इसका वीडियो भी जारी हुआ है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Video courtesy : Youtube)