गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kagiso Rabada picks 200 test wicket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (21:55 IST)

सबसे कम गेंदो में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने रबाडा

सबसे कम गेंदो में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने रबाडा - Kagiso Rabada picks 200 test wicket
कराची:दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इस उपलब्धि से रबाडा दुनिया भर में ऐसे छठे गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने रिकॉर्ड समय में 200 विकेटें प्राप्त की हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और अलान डोनाल्ड ने यह करिश्मा किया था।
 
कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा ने 44 टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं, जबकि स्टेन ने 39 और डोनाल्ड ने 42 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे, हालांकि इसका विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज यासिर शाह के नाम हैं, जिसने 33 टेस्ट मैचों में 200 विकेट झटके थे, लेकिन अगर गेंदों के संदर्भ में बात करें तो इसमें रबाडा तीसरे स्थान पर हैं। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 8154 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं। पाकिस्तान के वकार यूनुस 7730 और स्टेन 7848 गेंदों पर 200 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
 
रबाडा की यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है, क्योंकि रबाडा ने यह कारनामा 40.8 प्रतिशत की गेंदबाजी औसत के साथ किया है, जो बेहतर है। डेल स्टेन ने 42.3 प्रतिशत औसत के साथ 200 विकेट लिए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और नेल वागनेर क्रमश: 49.3 और 51.9 प्रतिशत औसत के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। रबाडा की कुल मिलाकर औसत 22.96 प्रतिशत है जो दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथी सबसे अच्छी औसत है।
 
उल्लेखनीय है कि रबाडा 44 टेस्ट मैचों में एक पारी में नौ बार पांच विकेट और चार बार दस विकेटें ले चुके हैं, हालांकि उन्होंने मार्च 2018 के बाद से एक पारी में पांच विकेट नहीं ली हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
यह दो भारतीय करेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू