शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB takes tough stand before south africa tour
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (19:56 IST)

पीसीबी की सख्ती, न्यूजीलैंड दौरे पर नाक कटाने वाले 6 खिलाड़ियों को किया बाहर

पीसीबी की सख्ती, न्यूजीलैंड दौरे पर नाक कटाने वाले 6 खिलाड़ियों को किया बाहर - PCB takes tough stand before south africa tour
कराची:पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अपनी टीम में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए न्यूजीलैंड पर गयी टीम में से छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जिनमें शान मसूद, हारिस सोहेल और इमाम उल हक भी शामिल हैं।
 
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम घोषित की। उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना है। टीम में कुल नौ नये चेहरे शामिल किये गये हैं। पहले टेस्ट मैच से पूर्व इस टीम में भी काट छांटकर 16 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील, कामरान गुलाम, आलराउंडर आगा सलमान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, ऑफ स्पिनर साजिद खान तथा तेज गेंदबाज हसन अली और ताबिश खान को पहली बार टीम में लिया गया है।
 
चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टेस्ट टीम में शामिल किया है। उन्हें टी20 विशेषज्ञ के तौर पर न्यूजीलैंड भेजा गया था। इसके अलावा टी20 के एक अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी टीम में रखा गया है।
 
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड में लचर प्रदर्शन के बाद छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम में नहीं लिया गया है।
 
न्यूजीलैंड दौरे से जिन तीन अन्य खिलाड़ियों को बाहर किया गया है उनमें स्पिनर जफर गोहार, तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और सोहेल खान शामिल हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तान की टीम : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (उप कप्तान), इमरान बट, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सऊद शकील, कामरान गुलाम, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान, हारिस रऊफ, साजिद खान, नौमान अली, यासिर शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज।
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम शनिवार को कराची पहुंचेगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
जो रूट ने जड़े नाबाद 168 रन, इंग्लैंड ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा