• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Josh Inglis appointed as the white ball skipper for Series against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2024 (15:17 IST)

पैट कमिंस और मिचेल मार्श को पछाड़ यह विकेटकीपर बना ऑस्ट्रेलिया की वनडे और T20I टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सफेद मैचों के लिए जोश इंग्लिस को बनाया नया कप्तान

पैट कमिंस और मिचेल मार्श को पछाड़ यह विकेटकीपर बना ऑस्ट्रेलिया की वनडे और T20I टीम का कप्तान - Josh Inglis appointed as the white ball skipper for Series against Pakistan
AUSvsPAK ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस को पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद घरेलू सीरीज के लिए टीम का नया कप्तान बनाया हैं।चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार को कहा, “जोश एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का अभिन्न सदस्य है और मैदान के अंदर और बाहर एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी है।”

बेली ने कहा, “वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम का नेतृत्व कर चुके है और उनको मैट शॉर्ट और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी भरपूर समर्थन मिलेगा।”

इंग्लिस के प्रमोशन से टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और साथी रेड-बॉल सितारे मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच से बाहर रहेंगे। वहीं तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट को विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और एक अन्य तेज गेंदबाज लांस मॉरिस के साथ टीम में जगह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच दो विकेट से जीत चुका है। अब श्रृंखला के अंतिम दो मैच एडिलेड (8 नवंबर) और पर्थ (10 नवंबर) में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 14 से 18 नवंबर के बीच ब्रिसबेन, सिडनी और होबार्ट में खेली जाएगी।(एजेंसी)

ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम:- पैट कमिंस (कप्तान पहले दो मैच), जोश इंग्लिस, (कप्तान - तीसरा मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड (केवल दूसरा मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लैबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिशेल स्टार्क (केवल पहले दो मैच), मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम इस प्रकार है:- जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।