सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jos Buttler has got two Test matches to save his career
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (21:01 IST)

जोस बटलर के क्रिकेट करियर पर लटकी खतरे की तलवार

जोस बटलर के क्रिकेट करियर पर लटकी खतरे की तलवार - Jos Buttler has got two Test matches to save his career
साउथेम्पटन। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ का मानना है कि लय हासिल करने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है।
 
बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिला दी थी।
 
इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो और टेस्ट मैच है। वह एक शानदार प्रतिभा है, बहुत सारे बच्चे उस से प्रेरणा लेते है। उसके पास हर तरह का शॉट है। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है और वह ऐसा नहीं कर पा रहे है।’
 
गॉ ने कहा कि इंग्लैंड को स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करना चाहिए जिन्हें कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है ब्रॉड टीम में होंगे। मैं वुड और एंडरसन को विश्राम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड और वोक्स के साथ जाना पसंद करूंगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक के बाद एक लगातार टेस्ट मैच है, ऐसे में आप रोटेशन नीति अपनाकर तीसरे मैच में एंडरसन और वुड्स को वापस ला सकते है।’
ये भी पढ़ें
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का बेतुका बयान, भगवान राम नेपाली हैं और भारत में अयोध्या नकली