गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jonty Sidhu, BCCI, Indian Under-19 team,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (18:31 IST)

जोंटी सिद्धू संभालेंगे अंडर-19 टीम की कप्तानी

Jonty Sidhu
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ होने  वाले दो 4 दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की बुधवार को घोषणा कर दी जिसका  कप्तान जोंटी सिद्धू को बनाया गया है। 
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज समाप्त होने के  बाद दो 4 दिवसीय मैच नागपुर में खेले जाएंगे। पहला मैच 13 से 16 फरवरी तक होगा जबकि  दूसरा मैच 21 से 24 फरवरी तक होगा। 
 
भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है- 
 
अभिषेक गोस्वामी, रोहन कुन्नूमल, सौरभ सिंह, रविइंदर ठाकुर, उत्कर्ष सिंह, जोंटी सिद्धू  (कप्तान), डैरिल फरेरो, सिद्धार्थ आकरे, लोकेश्वर मयंक मार्कंडेय, सिजोमन जोसफ, हर्ष त्यागी,  ऋषभ भगत, कनिष्क सेठ और विनीत पंवार। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुश्किलों के बावजूद जीवन चलता रहता है : बोल्ट