रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Roote on Indo-England match
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (10:06 IST)

गलती के लिए किसी अंपायर पर निशाना साधना सही नहीं: रूट

गलती के लिए किसी अंपायर पर निशाना साधना सही नहीं: रूट - Joe Roote on  Indo-England match
बेंगलुरू। इंग्लैड को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान भले ही कुछ गलत फैसलों का सामना करना पड़ा हो लेकिन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जो रूट ने मंगलवार को कहा कि गलती के लिए किसी एक अंपायर पर निशाना साधना सही नहीं है।
 
भारत के खिलाफ बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच की पूर्व संध्या पर रूट ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'किसी भी मैच में अंपायर को लेकर मुझे कोई समस्या नहीं रही। एक खिलाड़ी के रूप में आप गलती कर सकते हैं और आपको भी गलत चीजों का सामना करना पड़ सकता है और अंपायरों के साथ भी ऐसा ही है। अंपायर के रूप में किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना सही नहीं है।' 
 
रूट ने हालांकि कहा कि अगर यह किसी बड़े टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच होता तो उन्हें निराशा होती। टी20 प्रारूप में भी डीआरएस शामिल करने की इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की मांग पर रूट ने कहा, 'खेल के इस प्रारूप में भी डीआरएस शायद अच्छा रहेगा लेकिन हम कल के मैच को लेकर उत्सुक हैं।' एक सवाल के जवाब में रूट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के लिए कल मैच जीतकर श्रृंखला जीतना अच्छा रहेगा क्योंकि टेस्ट और वनडे श्रृंखला में हार के बावजूद उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक होंगे भारत 'ए' के कप्तान