गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia, hearty Pandya, Brabourne Stadium,
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (18:09 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक होंगे भारत 'ए' के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक होंगे भारत 'ए' के कप्तान - Australia, hearty Pandya, Brabourne Stadium,
मुंबई। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में  16 से 18 फरवरी तक होने वाले 3 दिवसीय अभ्यास मैच में भारत 'ए' टीम का नेतृत्व करेंगे।
टीम में रणजी ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया  है। इसमें शीर्ष स्कोरर गुजरात के प्रियांक पांचाल, सेना के बल्लेबाज जी. राहुल सिंह शामिल हैं।  राहुल ने ग्रुप सी में 72 से अधिक की औसत से 945 रन बनाए।
 
चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को टीम में शामिल कर स्पष्ट किया कि उन्हें भविष्य में लंबे  प्रारूप में विकेटकीपर की तलाश है और इसी के तहत ईशान को तैयार किया जा रहा है जबकि  ऋषभ पंत को विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।
 
बाबा इन्द्रजीत को लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है जबकि दिल्ली के  खिलाफ नाबाद 351 और कुल 687 रन बनाने वाले महाराष्ट्र के अंकित बावने भी टीम का  हिस्सा हैं। दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी  टीम में शामिल किया गया है।
 
मुंबई के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर और श्रेयष अय्यर को भी टीम में जगह मिली है।  कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और चाइनामैन कुलदीप यादव स्पिन विभाग में  जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम टीम में  उनका साथ देंगे।
 
भारत 'ए' टीम इस प्रकार है- 
 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हेरवादकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ  पंत, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक  डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इन्द्रजीत। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
36 साल की उम्र में क्लिंगेर करेंगे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत