गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Klinger, Sri Lanka
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (18:14 IST)

36 साल की उम्र में क्लिंगेर करेंगे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत

36 साल की उम्र में क्लिंगेर करेंगे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत - Michael Klinger, Sri Lanka
मेलबोर्न। आमतौर पर जिस उम्र में क्रिकेट खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देने  की घोषणा कर देते हैं, उस उम्र में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लिंगेर को अपने अंतरराष्ट्रीय  करियर की शुरुआत करने का मौका मिला है। 
36 वर्षीय क्लिंगेर को श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के  लिए टीम में शामिल किया गया है। वे बतौर ओपनर टीम में शामिल किए गए हैं। टीम में  विकेटकीपर टिम पेन की भी 6 साल बाद वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज झेई रिचर्ड्सन तथा  एस्टन टनर इस सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे। 
 
बिग बैश लीग (बीबीएल) में इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बेन डंक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं  को प्रभावित करने में असफल रहे और लीग में 52 के औसत से 364 रन बनाने के बावजूद  उन्हें टीम में स्थान नहीं मिला। इसके अलावा बीबीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सीन एबोट  भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में असफल रहे। 
 
भारत के खिलाफ इस महीने से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चलते टीम के बहुत से  अहम खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं जिसमें कप्तान  स्टीवन स्मिथ, विस्फोटक डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड तथा ग्लेन  मैक्सवेल शामिल हैं। टीम की कप्तानी आरोन फिंच को सौंपी गई है। 
 
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि टीम की रैंकिंग इस प्रारूप में 6ठी है  और टीम के बहुत से अहम खिलाड़ी भारत दौरे की तैयारी में व्यस्त है। हमने इन सभी बातों  को ध्यान में रखते हुए अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। हमें  पूरी उम्मीद है कि टीम श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में ये खिलाड़ी अपनी भूमिका से  न्याय करते हुए शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम की रैंकिंग में सुधार होगा। 
 
क्लिंगेर के चयन के बारे में उन्होंने कहा कि वे इस फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे गजब की  फॉर्म में हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है बल्कि वे टीम के लिए  उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं, यह सबसे अहम है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वीएचपी की राम महोत्सव की चुनाव पूर्व घोषणा...कहीं?