सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe root went past Inzamam ul Haq by scoring double ton
Written By
Last Updated : रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (12:43 IST)

रूट ने सौवें टेस्ट में तोड़ा इस दिग्गज पूर्व पाक बल्लेबाज का रिकॉर्ड

रूट ने सौवें टेस्ट में तोड़ा इस दिग्गज पूर्व पाक बल्लेबाज का रिकॉर्ड - Joe root went past Inzamam ul Haq by scoring double ton
चेन्नई:इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
 
इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 184 रन बनाये थे और रुट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंजमाम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। रुट ने छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा किया। उनका यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक है। रुट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाये थे। इस टेस्ट में रुट 377 गेंदों में 218 रन बनाकर आउट हुए।
 
रुट 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज बने हैं। रुट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है। वह 100 वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।(वार्ता)