रूट ने इंग्लैंड को 4 विकेट पर 395 रन तक पहुंचाया
चेन्नई। कप्तान जो रूट की लगातार तीसरी 150 रन से अधिक की पारी और बेन स्टोक्स के साथ 92 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में दबदबा बना लिया।
कप्तान रूट 277 गेंद में 16 चौकों और 1 छक्के के साथ 156 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टोक्स ने 98 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 63 रन बना लिए हैं। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 385 रन था।
भारतीय गेंदबाजों की अनुभवी तिकड़ी ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने पूरी कोशिश की लेकिन रूट और स्टोक्स की साझेदारी नहीं तोड़ सकी। शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए और महंगे साबित हुए।
स्टोक्स ने अपना अर्द्धशतक 73 गेंद में पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर रूटने काफी संयम का प्रदर्शन किया। रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर एक दोहरा शतक और 186 रन की पारी खेली थी।
इस बीच अश्विन ने स्टोक्स का रिटर्न कैच टपकाया और लेग साइड ने चेतेश्वर पुजारा ने भी एक बार उन्हें जीवनदान दिया।