• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe root is now the most successful England captain along with michael vaughan
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (10:42 IST)

जो रूट ने की माइकल वॉन की बराबरी, बने इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

जो रूट ने की माइकल वॉन की बराबरी, बने इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान - Joe root is now the most successful England captain along with michael vaughan
चेन्नई: जो रुट इंग्लैंड के संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं और उन्होंने माइकल वॉन की बराबरी कर ली है। रुट की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में मंगलवार को 227 रन से हराया और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
रुट की अपनी कप्तानी में 47 टेस्टों में यह 26वीं जीत थी और इसके साथ ही उन्होंने माइकल वॉन की बराबरी कर ली है जिन्होंने अपनी कप्तानी में 51 टेस्टों में 26 मैच जीते थे। रुट ने एशिया में छह टेस्टों में कप्तानी की है और सभी छह टेस्ट जीते हैं। उन्होंने श्रीलंका में लगातार पांच मैच जीते हैं।
 
रुट ने 2018 में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद 2021 में श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड (2018-21) ने एशिया में लगातार छह टेस्ट जीत लिए हैं और वह अब एशिया में लगातार सात टेस्ट जीतने के ऑस्ट्रेलिया (2002-04) के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर रह गया है।
 
 
एशिया में किसी विदेशी कप्तान के सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में रुट से आगे वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड (17 टेस्ट में सात जीत) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (21 टेस्ट में आठ जीत) हैं।

श्रीलंका दौरे पर 2-0 की जीत के बाद चेन्नई टेस्ट में समय समय पर जो रूट की कप्तानी को अति रक्षात्मक कहा गया। लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया और अपने फैसले पर अडिग रहे चाहे वह फॉलोऑन न खिलाना हो या फिर पारी घोषित करने से बचना।(वार्ता)