रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Javed Miandad
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (22:11 IST)

मियांदाद बन सकते हैं 'पीएसएल फ्रेंचाइजी' के मेंटर

मियांदाद बन सकते हैं 'पीएसएल फ्रेंचाइजी' के मेंटर - Javed Miandad
कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली दूसरी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जालमी फ्रेंचाइजी के मेंटर बन सकते हैं। 
सूत्रों के अनुसार, मियांदाद का पेशावर के कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ विवाद सुलझने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनको मेंटर और कोचिंग सलाहकार पद की पेशकश की। यह विवाद तब पैदा हुआ था जब 124 टेस्ट मैच खेलने वाले और तीन बार राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे मियांदाद ने अफरीदी पर मैच फिक्स करने और खुद उसे ऐसा करते हुए पकड़ने का दावा किया था। 
 
अफरीदी ने मियांदाद को अदालत में घसीटने की धमकी दी, लेकिन दोनों शनिवार को टेलीविजन पर एक साथ आए और उन्होंने घोषणा की कि वे अपने मतभेद भुला रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटरों को लग रहा था मैच फिक्सिंग को लेकर नई कहानियां सामने आने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
1996 में सबसे बदतर थी 'मैच फिक्सिंग' : शोएब अख्तर