• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Match fixing
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (22:21 IST)

1996 में सबसे बदतर थी 'मैच फिक्सिंग' : शोएब अख्तर

1996 में सबसे बदतर थी 'मैच फिक्सिंग' : शोएब अख्तर - Match fixing
कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को दावा किया कि 1996 में 'मैच फिक्सिंग' अपने चरम पर थी और कहा कि उस समय ड्रेसिंग रूम में माहौल अनुकूल नहीं था।
अख्तर ने 'जियो' न्यूज चैनल से कहा, मुझ पर विश्वास कीजिए उस समय (1996) ड्रेसिंग रूम का माहौल सबसे बदतर था। उन्होंने कहा, सिर्फ क्रिकेट के अलावा काफी कुछ चल रहा था और ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट पर ध्यान देना मुश्किल था। यह खराब माहौल था। 
 
इस विवादास्पद तेज गेंदबाज ने यह दावा उस समय किया है जब दो पाकिस्तानी दिग्गजों जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी ने आपसी मतभेद का हल निकाल लिया है जिसने एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग प्रकरण और आरोपों के सामने आने का खतरा पैदा कर दिया था। अख्तर ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्हें खुशी है कि मियांदाद और अफरीदी ने मतभेद सुलझा लिए हैं।
 
उन्होंने कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि अगर यह मामला अदालत में जाता तो और गंदी चीजें बाहर आतीं और दोबारा कई नाम सामने आते। अख्तर ने कहा कि उन्होंने 2010 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को सलाह दी थी कि वे इंग्लैंड में उन लोगों से दूर रहें जिनके चरित्र पर संदेह है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने जीता पहला दिन-रात टेस्ट