शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaspreet Bumrah appointed vice captain for India-New Zealand Test series
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (01:24 IST)

IND vs NZ : टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप कप्तान

Jaspreet Bumrah
India-New Zealand Test Series : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया जो बुधवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही है। इस कदम से संकेत मिलता है कि बुमराह को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान कोई उप कप्तान नहीं था।
टीम को घटाकर 15 कर दिया गया है जिसमें ‘अनकैप्ड’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल लखनऊ में बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद बाहर हो गए। वह बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे। हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को रिजर्व रखा गया।
न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप, 133 रन से जीता तीसरा टी-20