शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jason Gillespie reigns Pakistan cricket as Gary Kirstern steps down as coach
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (15:26 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट कोच पद से दिया गैरी कर्स्‍टन ने इस्‍तीफा, गिलेस्पी के हाथों में पूरी कमान

Gary Kirstern Jason Gillespie
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एकदिवसीय और टी-20 कोच गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफा देने के बाद जेसन गिलेस्‍पी को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का कोच नियुक्‍त किया है।

पाकिस्तान के नवनियुक्त कोच कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के बीच उस समय दरार पैदा हो गई थी, जब से बोर्ड ने उनसे चयन की शक्तियां छीनने का फै़सला किया था। कर्स्‍टन ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि वह सुधारों से निराश थे। वर्तमान चयन समिति के प्रभाव में वृद्धि से कोच स्वयं को दरकिनार किया गया महसूस कर रहे है। कर्स्टन का कार्यकाल छह महीने का रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद तीन महीने में तीसरे नए चयन पैनल की घोषणा की गई। इसमें आकिब, अलीम दार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा थे, जबकि कोच और कप्तान को हटा दिया गया था। दार को मुल्तान में दूसरे टेस्ट के लिए दोबारा पिच तैयार करने के विचार का मूल वास्तुकार माना जाता था, जबकि आकिब सार्वजनिक चेहरा बन गए। यहां तक ​​कि नए सफेद गेंद के कप्तान रिजवान ने भी टेस्ट के दौरान एक समय यह टिप्पणी की थी कि पाकिस्तान अब ‘आकिब-गेंद’ खेल रहा है।
कर्स्टन का जाना और जिस तेजी से सामने आ रही हैं, वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भी आश्चर्यजनक नहीं है। इसका मतलब यह है कि कर्स्टन एक भी एकदिवसीय में पाकिस्तान को कोचिंग दिए बिना ही अपनी भूमिका से हट गए, जिस प्रारूप में उन्होंने कोचिंग में अपनी सबसे बड़ी सफलता हासिल की थी। पाकिस्तान ने तीन महीने का सबसे अच्छा हिस्सा उस कोच की तलाश में बिताया, जिसे नकवी ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोच कहा था। पाकिस्‍तान का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा छह दिन में शुरू हो रहा है, जहां उनको चार नवंबर को मेलबर्न में पहला एकदिवसीय मैच खेलना है। इसके बाद पाकिस्‍तान को जिम्बाब्‍वे का भी दौरा करना है।(एजेंसी)